• सिर्फ 500 रुपए के निवेश पर कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए कैसे ?

     हर इंसान का सपना होता है कि वे लाखों-करोड़ों रुपए का मालिक बने. बस फर्क है समय पर सही प्लानिंग और थोड़े निवेश का है. क्योंकि ज्यादातर लोगों को निवेश करने का सही विकल्प नहीं मिल पाता. जिस वजह से वे पैसे फंसाकर बैठ जाते हैं. अगर हम समय से सही प्लानिंग और बचत करते हैं तो निश्चित ही भविष्य में अच्छा -खासा फंड जोड़ सकते हैं. तो ऐसे में आज हम अपने इस लेख में फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) के बेहतर विकल्प लेकर आए हैं. जो आपको बचत के साथ- साथ बेहतर रिटर्न भी देंगे. ये ऐसे विकल्प हैं जिन्हें आप शुरुआती 500 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं.


    पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)

    • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि के लिए यह एक बेहतर निवेश का विकल्प है. इस पर अगर आप अभी निवेश करते हैं तो आपको 7.1 फीसद का सालाना कम्पाउंडिंग ब्याज (Compound Interest) मिलता है. क्योंकि यह लंबी अवधि (Long Duration) का निवेश है.

    • इस स्कीम के तहत आप सालाना तौर पर अधिकतम 1.5 लाख रुपए ​निवेश कर सकते हो.

    • इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है. इस पर किसी भी प्रकार का वेल्थ टेक्स भी नहीं देना पड़ता.

    म्युचुअल फंड (Mutual fund)

    • म्युचुअल फंड स्कीम (Mutual fund Scheme) में कोई भी व्यक्ति आसानी से निवेश (Investment) कर सकता है.

    • इस पर 20 साल की समय अवधि (Time Duration) में 500 रुपए के मासिक निवेश (Monthly Investment) पर आप 10 फीसद की ब्याज दर (Interest Rate) से 4 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

    • इसके अलावा आप 1 लाख रुपए के निवेश पर आसानी से 4 लाख रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन -ऑफलाइन कैसे भी आवेदन (Online-Offline Apply) कर सकते हैं.



    सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Scheme)

    • अगर हम बात करें, सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) की तो यह एक सरकारी योजना (Government Scheme) है. इसमें निवेश किया गया पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.

    • इसमें आप महज 250 रुपए में खाता खुलवा (Open Bank Account) सकते हैं.

    • इसमें ग्राहकों को टैक्स में छूट (Tax Discount) का मिलती है.

    • आप अपनी बेटी के नाम से भी खाता खुलवा सकते हैं.

    • इस पर ब्‍याज की गणना कंपाउंड आधार पर होती है, जिससे भविष्य में रिटर्न ज्‍यादा प्राप्त होता है.

    • आप सालाना (Annually) न्यूनतम 1000 रुपए से अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश (Interest) कर सकते हैं.


    Happy Investing , 

    Prince Sharma 

    Portfolio Expert .

  • 0 comments:

    Post a Comment

    GET A FREE QUOTE NOW

    Contact Us for Getting a Free quote for all your Business Needs.